देश के विभिन्न मीडिया पर बहुतेरे लेख लिखे गए हैं और लिखे जा रहे हैं। लेकिन अंतर राष्ट्रीय मीडिया मी छाने वाले मुद्दे भी काम नही हैं। इसकी व्यापकता को देखते हुए दूर देश के अख़बारों को पढना और समझना एक मायने रखता है। उस पर अपनी ओर से टिप्पणी तो अहम मामला है ही।
जहाँ आज के दौर में अमेरिका की खबर पूरी अंतर राष्ट्रीय बिरादरी को प्रभावित करती है, वहीं हर देश की मीडिया द्वारा किसी खास मुद्दे को व्यापक तौर से लोगों के सामने लाना भी अहम मुद्दा है। अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बंगलादेश की खबरें भारत के लिए अहम मायने रखती है।
इसी क्रम में इस ब्लाग में दुनिया जहाँ की अख़बारों और उनमें छपने वाले रपटों की विस्तृत जानकारी के अलावा विश्लेषण भी पाएंगे। साथ ही ब्लोग के पेज पर नीचे कुछ देशों और वाहन छपने वाले अख़बारों का लिंक भी दिया गया है, जिससे पाठक सीधी लिंक पर जा सकें।...विनीत उत्पल
Sunday, 6 January 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
अरे कब -तक अमेरिका और लंदन की हांकते रहोगो कुछ अपनी भी तो कहो
Duniya kee khbrno par nazar rakhne ka ek achha tareeka uplabdh karane ke liye sadhuwaad. keval ek aagrah hae proof ki kuchh galtiyna dikh rhaee hain....kripya unhe sahee karne ka prayas karne. shubhkamnayne
Post a Comment